श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर 14 से 22 जनवरी तक समस्त मंदिरों में आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

मंदिरों में दीप प्रज्वलन/दीप दान के साथ होगा रामकथा प्रवचन,

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जनपद के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों एवं वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन, कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व दिनांक 14 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को जनपद में भव्यपूर्ण ढंग से आयोजित कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि वाल्मीकि रामायण में उल्लेखित श्रीराम जी के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनमानस को इस अभियान से जोड़ा जायेगा।

इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्जवलन दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित्र मानस का पाठ, सुंदरकाण्ड आदि कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। नगर निकायों में नगर संकीर्तनों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय भजन/कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुये नगरों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु महिला मंगल दल, युवा दल, आशा बहुएं, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक आदि का सहयोग लिया जायेगा, जिस हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी बिछावन, ध्वनि, प्रकाश, सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था जिला, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर सुनिश्चित की जाये। आयोजन स्थलों पर सक्षम स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुये कार्यक्रम सुनिश्चित कराये जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!